लॉन्च कीमत से 6000 रु सस्ता मिल रहा है SAMSUNG का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला ये फोन
आज हम आपको जिस सैमसंग स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी कीमत लॉन्च प्राइस से पूरे 6000 रूपये कम हो चुकी है. और अब इस फोन को खरीदना काफी फायदे का सौदा होगा. क्योंकि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले जिस फोन की हम बात कर रहें हैं उसकी कीमत एक समय 22,990 रूपये हुआ करती थी. जो लोग इस फोन को इस कीमत पर दो-तीन महीने पहले खरीदें होंगे वे अफ़सोस कर रहे होंगे. लेकिन आज इस फोन की कीमत मात्र 16,990 रूपये रह गयी है तो इसे अब खरीदना समझदारी वाली बात होगी.
SAMSUNG Galaxy A6
सैमसंग के इस सस्ते हो गए स्मार्टफोन का नाम गैलेक्सी A6 है जोकि इसी साल मई के महीने में लॉन्च हुआ था. इस फोन में 5.6 इंच का एचडी सुपर अमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है जो बहुत ही शानदार व्युनिंग एक्सपीरियंस देता है. इस फोन में डुअल नैनो सिम स्लॉट और डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दी गयी है.
SAMSUNG Galaxy A6
इस फोन के बारे में जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि इसमें 4GB की रैम 64GB की स्टोरेज स्पेस मिलती है. हालाँकि इसका एक और वेरिएंट है जिसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलती है. उसकी कीमत इससे हजार रूपये कम है. लेकिन महज हजार रूपये ज्यादा में इस 64GB मेमोरी और 4GB रैम वाला मिल रहा है तो 3GB रैम वाला लेना बेवकूफी होगी. यह स्मार्टफोन एंड्राइड के लेटेस्ट ओएस ओरियो 8.0 पर चलता है.
SAMSUNG Galaxy A6
गैलेक्सी A6 को सैमसंग ने अपने ही प्रोसेसर Exynos 7870 से लैस किया है. इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 16MP का प्राइमरी कैमरा f/1.7 अपर्चर, PDAF सपोर्ट और LED फ़्लैश लाइट के साथ दिया है. वहीँ फ्रंट कैमरा यानी सेल्फी कैमरा की बात करें तो इस फोन में आपको सेल्फी कैमरा भी 16MP का ही मिलता है और इसके साथ भी LED फ़्लैश मिलती है.
SAMSUNG Galaxy A6
फोन का फिंगरप्रिंट सेंसर रियर पैनल में सेटअप किया हुआ है. फिंगरप्रिंट के अलावा इसमें accelerometer, प्रोक्सिमिटी, gyro और कंपास सेंसर दिए गए हैं. इस गैलेक्सी A6 फोन में 3000mAh की बैटरी लगी है. इस फोन को ब्लैक, गोल्ड, ब्लू और लैवेंडर कलर में ऑनलाइन और ऑफलाइन कहीं से भी आप खरीद सकते हैं.
0 Comments