SC-ST को लेकर मोदी के मंत्री का बड़ा बयान, सवर्ण समाज मे मच जाएगी खलबली

SC-ST को लेकर मोदी के मंत्री का बड़ा बयान, सवर्ण समाज मे मच जाएगी खलबली




मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध एक बार फिर से एससी-एसटी एक्ट को मूल स्वरुप में लेकर आई है। जिस के विरोध में बुधवार को सवर्ण समाज ने एक बड़ा आंदोलन किया। जिसका नाम भारत बंद रखा गया। गौरतलब है कि इस आंदोलन का असर भारत के अनेक राज्यों में देखा गया। हालांकि इसका असर मिलाजुला रहा। लेकिन इसी बीच इसी एक्ट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के एक बड़े मंत्री का बयान आया है, जिसको लेकर सवर्ण समाज में खलबली मच सकती है।



गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार के केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने बृहस्पतिवार को कहा है कि SC-ST अधिनियम में संसद द्वारा किए गए संशोधन की समीक्षा नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि उनका यह बयान बुधवार को भारत बंद करने वाले लोगों के लिए ही था। महाराष्ट्र के नागपुर में अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी इंडिया दलित शब्द के इस्तेमाल को लेकर सरकार के द्वारा जारी किए गए परामर्श के बिल्कुल खिलाफ है।

एक तरफ जहां सवर्ण समाज इस एक्ट को लेकर सड़कों पर उतरा हुआ है, तो उसे एक बड़ी उम्मीद है कि एक बार फिर से इस एक्ट की समीक्षा कर इसमें कुछ बदलाव किए जाएं। लेकिन मोदी के मंत्री के द्वारा दिए गए इस बयान के पश्चात यह स्पष्ट होता है कि अब इस एक्ट को सुचारु रुप से लागू कर दिया गया है। तथा इसकी समीक्षा नहीं की जाएगी। ऐसे में स्वर्ण समाज को घर झटका लगना तय है।

Post a Comment

0 Comments